- 39,174 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,139 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 134 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3163 तक पहुंच गई है।
मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2350 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
देश में कुल 39,174 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 58802 एक्टिव मामले हैं।
