Cyclone Remal Update

पश्चिम बंगाल की ओर घातक गति से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ 

बंगाल
कोलकाता। चक्रवाती तूफान “अम्फान” तेज गति से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक गणेश कुमार दास ने मंगलवार सुबह बताया कि सोमवार रात 2:30 बजे के करीब यह पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के दीघा समुद्र तट से 840 किलोमीटर दूरी पर पहुंच गया है। जबकि ओडिशा के पारादीप समुद्र तट से महज 720 किलोमीटर दूर है।
यह चक्रवात तेज गति से पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और ओडिशा के समुद्र तट की ओर बढ़ता जा रहा है। 20 मई की शाम को यह दीघा समुद्र तट से टकरा सकता है उस समय इसकी गति 165 से 175 किलोमीटर से लेकर 195 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। इससे जान-माल की भारी क्षति होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद दोनों ही राज्यों की सरकारें काफी सतर्क हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने एनडीआरएफ की सात कंपनियों को तैनात किया है। जबकि राज्य आपदा बल की कई अन्य कंपनियां दीघा तथा दक्षिण 24 परगना के समुद्र तट पर तैनात की गई हैं।
वैसे इस चक्रवात के दीघा के समुद्र तट पर टकराने की आशंका है। इसीलिए वहां विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इस साल का यह सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है।
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इसका असर न केवल पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के समुद्र तट पर होगा बल्कि हावड़ा और हुगली जिले भी प्रभावित हो सकते हैं। 
Share from here