33 trains cancelled

1 जून से चलेंगी 200 नॉन एसी ट्रेन, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

देश

लॉकडाउन के एलान के बाद से ही देशभर में रेल सेवा ठप है। हालांकि मजदूरों और लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इस बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी है कि रेलवे 1 जून से समय सारणी के हिसाब से रोजाना 200 गैर वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन करेगा। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग ऑनलाइन तरीके से होगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करें तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दें, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाए। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।’

Share from here