Cyclone Remal Update

कोलकाता के भी करीब से गुजरेगा तूफान अम्पन, समुद्र तट से केवल 150 किलोमीटर दूर

कोलकाता
कोलकाता। भीषण चक्रवाती तूफान “अम्पन” अब कोलकाता के भी करीब से होकर गुजरने वाला है। इसकी गति अधिकतम 190 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जिससे भीषण तबाही मचने की आशंका है। 
मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक गणेश कुमार दास ने सुबह 11 बजे बुलेटिन जारी कर बताया कि दीघा के समुद्र तट से इस तूफान की दूरी महज 150 किलोमीटर दक्षिण रह गई है। इसके अलावा यह राजधानी कोलकाता से केवल 260 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है।
गणेश कुमार दास ने बताया कि बुधवार शाम तक चक्रवात दीघा समुद्र तट से टकरा सकता है। उस समय यह दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के साथ-साथ राजधानी कोलकाता के करीब से होकर गुजरेगा और इसकी न्यूनतम गति 165 किलोमीटर तथा अधिकतम गति 190 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। यह काफी घातक स्पीड है और कच्चे मकानों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर पेड़ पौधे बिजली के खंभे आदि टूट कर गिरेंगे।
आगामी छह से आठ घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। राज्य सचिवालय नवान्न में कंट्रोल रूम खोलकर तूफान की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दमदम हवाईअड्डे को गुरुवार सुबह पांच बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है और दरवाजे -खिड़कियां आदि बंद रखने को कहा गया है।
Share from here