देश में कोरोना के मामले 1 लाख 18 हजार पार

देश
  • कोरोना से मरने वालों की संख्या 3583 हुई
  • 6088 नए मामले हुए दर्ज, 48,534 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6088 नए मामले सामने आए हैं।

यह अब तक आए नए मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,18,447 पर पहुंच गई है।

कोरोना से पिछले 24 घंटों में 148 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3583 तक पहुंच गई है।

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 66,330 एक्टिव मरीज हैं।

वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3134 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 48,534 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Share from here