चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है।
पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस बेड़े के होनहार एवं सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक थे थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई और हर कोई अधिकारी उन्हें अपनी टीम में लेना चाहता था। उनके इस तरह से असामयिक निधन से पूरा पुलिस परिवार आहत है।
भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अप्रत्याशित घटना की परिस्थितियों की सीआईडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जांच प्रारंभ कर दी गई है। इन अधिकारियों को यथाशीघ्र जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की आत्महत्या की घटना पुलिस परिवार के लिए दुखद है।
