पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में मिले अबतक के सबसे ज्यादा 344 कोरोना संक्रमित

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घन्टे में 344 कोरोना संक्रमित मिले है जो अबतक के एक दिन में मिले सबसे अधिक मामले है। इसके साथ ही कुल मामले 4536 हो गए हैं।

90 लोगो को डिस्चार्ज करने के बाद कुल डिस्चार्ज 1668 हो गए है। 24 घन्टे में 6 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालो की संख्या 223 हो गई है। राज्य में अब एक्टिव केस 2573 है।

Share from here