पश्चिम बंगाल में मिले 396 नए संक्रमित, 10 की मौत

बंगाल

सनलाइट। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 396 नए संक्रमित मिले है जो अबतक के एकदिन में मिले सबसे अधिक मामले है साथ ही 10 की मौत हुई है। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 6168 हो गई है। 396 में कोलकाता से 116 और हावड़ा से 49 संक्रमित मिले है।

पिछले 24 घंटे में 104 लोगों की डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2410 हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़कर 263 हो गया है। राज्य में अब एक्टिव केस 3423 है।

Share from here