उदयपुर। शनिवार सुबह उदयपुर पत्रकार वार्ता में अशोक गहलोत ने कांग्रेस के जीतने पर सीएम राजस्थान का व्यक्ति बनेगा या यूपी का व्यक्ति, इस सवाल पर बड़ी ही चतुराई से जवाब दिया। अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस जीतेगी और कांग्रेस का सीएम राजस्थान का मतदाता बनेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सचिन पायलट के यूपी के होने के कारण बाहरी व्यक्ति के सीएम बनने पर सवाल उठे थे। गहलोत ने दावा किया कि हवा कांग्रेस के पक्ष में है और भाजपा 50 सीटों से भी कम में सिमट जाए तो कोई अचरज नहीं होगा।
उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि जनसंघ के समय में गोरक्षा का मुद्दा उठाया गया था। तब जनसंघ ने गाय की पूंछ पकड़ कर चुनावी वैतरणी पार करने की योजना बनाई थी। जनसंघ से भाजपा बनने के बाद आज भाजपा रामजी के भरोसे है और हर चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को उठा रही है, लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है कि यह सिर्फ चुनावी मुद्दा है। भाजपा भावनाओं को भुनाती है। अब भाजपा यह भी रिसर्च कर रही है कि रामजी के बाद कौन-सा मुद्दा रहेगा। गहलोत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी को भी नसीहत दी कि वे राजस्थान पर कृपा करें। अपने घर यूपी पर ध्यान दें। कांग्रेस के ही सीपी जोशी के ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान और राहुल गांधी की फटकार के बाद जोशी द्वारा माफी मांगने पर गहलोत ने कहा कि इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही आगाह कर दिया था कि भाजपा की आदत है कि वह बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है| इसलिए ऐसे बयानों से सभी को बचना होगा।
