कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया है कि मानसून की वजह से बने जलवाष्प के कारण गुरुवार से लगातार बारिश होगी। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी भारी बारिश रिकॉर्ड किया जाएगा। उत्तर बंगाल में तो रेड अलर्ट पहले से ही जारी है। वहां मंगलवार से ही बारिश हो रही है जो इस सप्ताह भर जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस अधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। आसमान में बादल छाए रहने की वजह से लोग बारिश के साथ गर्मी से परेशान रहे हैं। विभाग ने संभावना जताई है कि अगले सप्ताह में लगातार बारिश से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।
