मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि आगामी 24 घंटे तक उत्तर बंगाल के 5 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
बताया गया है कि मानसून हवाएं हिमालय के तटीय क्षेत्रों में अवस्थित हैं, जिसकी वजह से समुद्र तट और पठारी क्षेत्रों में निम्न दाब बना हुआ है इसी के कारण उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार आदि जिले में लगातार बारिश हो रही है।
अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है। इसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइडिंग हो सकती है और नेशनल हाईवे भी जाम हो सकता है। इसके साथ तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी वजह से बाहर निकलने वाले लोगों पर कहर बरप सकता है। इसी वजह से लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई है। हालांकि कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में वज्रपात की आशंका जरूर है लेकिन भारी बारिश नहीं होगी बल्कि हल्की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी।
