कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हेमताबाद से विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध मौत के मामले में कई सवाल खड़े किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने शव के पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी करने की मांग भी दोहराई है।
राज्यपाल ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हेमताबाद के विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस पहले ही कह चुकी है कि यह प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला लगता है। यह प्रशासन के पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का संकेत है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनकी पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी होनी चाहिए। इस मामले में पूरी तरह की पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। अपने ट्वीट में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग किया है।
इसके पहले सुबह के समय राज्यपाल ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने विधायक की मौत को लेकर चिंता जाहिर की थी और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
