बीकानेर।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन आतंकियों को कांग्रेस ने बिरयानी खिलायी उन्हें हम गोली खिला रहे हैं। आदित्यनाथ श्रीडूंगरगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत के समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेना के जवानों से कहती थी आतंकी गोली चलाएं तब गोली चलाना क्या यह संभव हो पाएगा कि इंतजार करेंगे कि कब आतंकी गोली चलाए तब गोली चलाएं। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। अगर अधिकार मुसलमानों का है तो इस देश का हिन्दू आखिर कहां जाएगा? आखिर किसलिए कांग्रेस ने हमेशा विभाजन, बंटवारे की राजनीति की है और उसी राजनीति का दुष्परिणाम है कि देश में आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा है। नाथ संप्रदाय के प्रमुख आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जो भारत का संविधान नहीं मानता वह भारत की एकता, अखंडता का दुश्मन है। इस अवसर पर उनका श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। मंच पर देहात बीजेपी अध्यक्ष सहीराम दूसाद, संत विलासनाथजी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
