सनलाइट। राज्य में कोरोना दिनों दिन अपने रिकार्ड तोड़ रहा है और कहर बरपा रहा है। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के अबतक के सबसे अधिक 2198 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 648 , उत्तर 24 परगना से 554 और हावड़ा से 160 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 40209 हो गई है।
24 घंटे में 1286 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 23539 हो गई है। 24 घंटे में 27 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1076 हो गया है। राज्य में अब 15594 एक्टिव केस हैं।
