sunlight news

कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत 

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता पुलिस के एक इंस्पेक्टर की शुक्रवार सुबह कोरोना से मौत हो गई है। उनका नाम अभिज्ञान मुखर्जी था।  वे कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग में तैनात थे। 

इंस्पेक्टर अभिज्ञान खुफिया विभाग से लेकर अन्य विभागों में भी  अपनी सेवा दे चुके थे। बताया गया है कि वे कोरोना पॉजिटिव थे और राजधानी के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। चिकित्सकों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शुक्रवार  सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली है। कोलकाता पुलिस की ओर से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनके निधन के बारे में सूचना साझा करते हुए कोलकाता पुलिस ने लिखा है कि इंस्पेक्टर अभिज्ञान मुखर्जी के निधन की खबर काफी दुखद है। वह कोलकाता पुलिस ट्रैफिक विभाग में तैनात थे और कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति में खड़े थे। उन्हें नमन! 

उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस के 550 से अधिक जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पुलिस कर्मियों के लिए ईडेन गार्डेंस स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन सेंटर के तौर पर तब्दील कर दिया गया है। पहले भी पुलिस के  कुछ अधिकारियों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है। 
Share from here