सिलीगुड़ी। डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात कार्रवाई करते हुए एनजेपी रेलवे स्टेशन पर ब्रम्हपुत्र मेल से तस्करी के लिये ले जाये जा रहे 26 किलोग्राम सोना पकडऩे में कामयाबी हासिल की है।
इस मामले में महाराष्ट्र के रहने वाले सौरभ शामराव शिरकंडे, संदेश अप्पा नराले एंव शशिकांत तानाजी कुटे नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त सोने की कीमत 14 करोड़ 9 लाख 11 हजार 424 रूपये आंकी गई है।
रात में जब एनजेपी स्टेशन पर ब्रम्हपुत्र मेल पहुंची तो बताए बोगी से तीन युवकों को डीआरआइ की टीम ने पकड़ लिया। जांच करने पर उसके पास सेे सोना तस्करी के लिए बनी विशेष बेल्ट और जूते के सोल में छिपाकर रखें गए सोने के 160 बिस्किट बरामद किए गए।
पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि उन्होंने म्यांमार के रास्ते सोना लेकर भारत में प्रवेश किया। डीआरआइ को आशंका है कि सोना तस्कर सोना लेकर दिल्ली के किसी बड़े सोना कारोबारी को देने वाले थे। इनके साथ कुछ और अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह शामिल हैं। जिसकी जांच कर उन्हें पकडऩे की कोशिश जाएगी।
