sunlight

पश्चिम बंगाल सरकार देती है दिव्यांगों को मासिक भत्ता : ममता

कोलकाता

कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि राज्य की सरकार ने यहां रहने वाले दिव्यांगों का विशेष तौर पर ख्याल रखा है। सोमवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस है। राज्य में रहने वाले दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए इसी साल राज्य सरकार ने ‘मानविक’ योजना शुरू की है। इसके अनुसार 40% या उससे अधिक दिव्यांग लोगों को राज्य सरकार की ओर से प्रति महीने 1000 रुपये का भत्ता दिया जाता है। इस योजना के तहत अब तक दो लाख लोगों को पंजीकृत किया जा चुका है। राज्य सरकार ने इसके लिए 250 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है।
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस अथवा अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को मनाया जाता है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *