भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 06 दिसम्बर से शुरु हो रहे क्रिकेट टेस्ट मैच के एक दिन पूर्व बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 12 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी।
बीसीसीआई ने जानकारी बुधवार को ट्वीट कर दी। अंतिम-11 खिलाड़ियों का नाम इन्हीं 12 खिलाड़ियों में से चुना जाएगा। जिन 12 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है उनमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा बिहारी, रिषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह प्रमुख हैं।
खास बात यह है कि पहले टेस्ट मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार का नाम इन अंतिम 12 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। हालांकि सिडनी में खेले गए अभ्यास मैच से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि भुवी पहले टेस्ट मैच में शायद ही खेल सकें। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे पहले टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हैं।
