sunlight news

महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत गिरी

अन्य

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कजलपुरा इलाके में 5 मंजिला इमारत के गिरने से कई लोगों के इमारत के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार इस इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे। अभी भी इमारत के मलबे में 70 से 80 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य लगातार में दमकल विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।

 

स्थानीय पुलिस की मदद यहां पर ली गई है। सभी जगहों पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार से राहत और बचाव कार्य में कोई व्यवधान न आने पाए। लोगों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

Share from here