rahul gandhi defamation case

‘मोदी मेड डिजास्टर’: बेरोजगारी, GDP सहित इन छह मुद्दों को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी

देश

जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट और सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला है। इस बार उन्होंने कहा कि देश में जितनी समस्याएं हैं वे सभी ‘मोदी मेड डिजास्टर’ हैं।

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए बुधवार को कहा कि देश आज ‘मोदी मेड डिजास्टर’ की वजह से कराह रहा है। इस दौरान ट्वीट कर राहुल ने छह बिन्दुओं के आधार पर सरकार की नीतियों को गलत ठहराया।

 

उन्होंने लिखा कि ‘जीडीपी में -23.9 प्रतिशत की ऐतिहासिक गिरावट, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं। इतना ही नहीं देश की सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ की घटनाएं… ये सभी सरकार की गैरजिम्मेदाराना रवैये और नीति निर्धारण में खामियों का परिणाम है।

 

इससे पहले भी राहुल गांधी मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगा चुके हैं। बीते मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक गलत नीतियों की लाइन लगा दी।’

 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को जीडीपी का डाटा जारी किया था, जिसमें बताया गया कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। 40 साल बाद जीडीपी में ऐसी गिरावट देखी गई है। इसी आंकड़े को लेकर विपक्षी पार्टी खासकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के प्रति हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है।

Share from here