केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार देर रात एम्स में भर्ती कराए गए हैं। अमित शाह ने सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया। डॉक्टर्स की टीम शाह के सेहत की निगरानी कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थित बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया है कि अमित शाह को शनिवार देर रात एम्स में भर्ती कराया गया। इससे पहले 2 अगस्त को अमित शाह कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
उसके बाद शरीर दर्द और थकान के कारण उन्हें फिर एम्स में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था। जिसके बाद वे 31 अगस्त को ठीक हो कर लौटे थे।
