कोरोना के खौफ के बीच क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये आईपीएल आज से शुरू हो रहा है। गत चैम्पियन रोहित की मुंबई इंडियंस का सामना पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है। मैदान में दर्शक नहीं होंगे। अगले 53 दिन आईपीएल टीमों के बीच धमाल होगा। पर इस आईपीएल में क्रिस गेल और डेविड वार्नर के गगनभेदी छक्कों पर तालियां पीटने वाले नहीं होंगे और न ही सुपर ओवर में कोई शोर सुनाई देगा।
