sunlight news

अक्षय कुमार बोले-‘कैसे झूठ बोल दूं कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या एग्जिस्ट नहीं करती’

मनोरंजन

अक्षय कुमार ने फैन्स को वीडियो के जरिए अपना मैसेज दिया है। वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘आज भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मन में काफी बातें आ रही थीं आपसे बात करने के लिए, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किस्से कहूं, कितना कहूं। देखिए, स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को आपने अपने प्यार से बनया है। हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर और वैल्यू को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जो भी आप सब महसूस करते हैं हमने फिल्मों के जरिए उसे दिखाने की कोशिश की फिर चाहे वो बेरोजगारी हो, गीरीब हो या करप्शन हो, हमने इन सभी मुद्दों को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आपके सेंटिमेंट में गुस्सा है तो वह हमारे सिर आंखों पर।’

अक्षय ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ऐसे बहुत मुद्दे सामने आए हैं जिन्होंने हमें भी उतना ही दुख दिया है, जितना आप सभी को। इन मुद्दों ने हमें अपने खुद के गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है। हमारे इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने पर मजबूर किया है जिनपर ध्यान जाना बहुत जरूरी है जैसे ड्रग्स के बारे में आज कल बात हो रही है। मैं आज दिल पर हाथ रखककर झूठ कैसे बोल दूं कि ऐसा नहीं होता। जरूर होता है जैसे हर प्रोफेशन में होता होगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें हर इंसान इन्वॉल्व होता हो। ऐसा नहीं हो सकता।’

ड्रग्स लीगल मैटर है और मुझे यकीन है कि हमारी अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी एक्शन लेगा, वो बिल्कुल सही होगा। मैं यह भी जानता हूं कि इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह सहयोग देगा। लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसो तो मत करो न कि पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया की नजरों के साथ देखो। यह गलत है।

अक्षय ने आगे कहा, ‘मुझे हमारे मीडिया पर बहुत विश्वास है। मैं उनसे रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो अपनी आवाज उठाना जारी रखें, लेकिन प्लीज थोड़ा संवेदनशीलता के साथ क्योंकि एक निगेटिव न्यूज किसी इंसान की सालों की मेहनत और इमेज बर्बाद कर देगा।’

Share from here