कोलकाता – बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। भाजयुमो के नबान्न अभियान के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर भाजपा के मार्च को रोक दिया है। पुलिस ने मार्च कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आंसू गैस और वाटर केनन का इस्तेमाल किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो तो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे पर ममता सरकार ने उनपर जबरदस्ती बल प्रयोग किया और उन पर हिंसा की। सरकार की इस कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हावड़ा में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। भाजयुमो के नए प्रमुख तेजस्वी सूर्या इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए विशेष रूप से कोलकाता पहुंचे थे।

एक तरह से इस प्रदर्शन को राजधानी में बीजेपी की ताकत के प्रदर्शन के रूप में देखा गया। इससे पहले बुधवार को बताया गया कि राज्य सचिवालय को सेनिटाइजेशन के लिए आज और कल बैंड किया जाएगा, भाजपा ने इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का डर का संकेत बताया।

Share from here