कोलकाता – एसटीएफ ने छापेमारी में एलियट रोड के घर से जब्त किए सोने के आभूषण समेत 1.62 करोड़ नकद

कोलकाता

कोलकाता के एलियट रोड के एक घर में एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान 1.62 करोड़ रुपए जब्त किए है। इसके अलावा सोने की ज्वेलरी, 2 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन भी जब्त किए गए हैं। घर के सदस्यों द्वारा इन जब्त सामानों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया है।

Share from here