sunlight news

इस साल नही होगा कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

कोलकाता
कोलकाता। नवम्बर महीने में प्रस्तावित कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के आयोजन को फिलहाल कोरोना महामारी के कारण अगले साल जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। शुरुआत में सीमित संख्या में आगंतुकों के साथ महोत्सव का 26वां संस्करण पांच से 12 नवम्बर तक आयोजित किया जाना था। 
गुरुवार को ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया, वैश्विक फिल्म बिरादरी की सहमति से मैं यहां कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और सिनेमा प्रेमियों के सभी हितधारकों को सूचित करती हूं कि महोत्सव को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पुनर्निर्धारित किया गया है। यह अब 8-15 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जाएगा। चलो तैयारी शुरू!
फिल्म निर्देशक गौतम घोष जो आयोजन समिति के एक प्रमुख सदस्य हैं ने कहा यह एक समझदारी भरा निर्णय है। यह पूछे जाने पर कि क्या फेस्टिवल फिजिकल फॉर्मेट या डिजिटल में आयोजित किया जाएगा, घोष ने कहा, विभिन्न वर्गों में सभी फिल्मों का चयन पहले ही पूरा हो चुका है। इसलिए नवम्बर के दौरान भी डिजिटल स्क्रीनिंग में कोई समस्या नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री और इस महोत्सव में शामिल सभी लोग, जिनमें मैं भी शामिल हूं, दुनिया और क्षेत्रीय फिल्मों के इस वार्षिक महोत्सव में सार्वजनिक भागीदारी चाहते हैं। यह इन सभी वर्षों में फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य रहा है। हम उस समावेशिता को बदलना नहीं चाहते हैं।
Share from here