पश्चिम बंगाल – कांग्रेस विधायक ने थामा तृणमूल का दामन 

कोलकाता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बादुरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक काजी अब्दुर रहीम ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। इस दौरान वहां वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हाकीम और पार्थ चटर्जी मौजूद थे। 
इस दौरान रहीम ने कहा मैने यह महसूस किया कि भाजपा के खिलाफ संघर्ष में दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ही उम्मीद की एकमात्र किरण है। इसलिये मैं उनका हाथ मजबूत करने के लिये तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।
इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज चक्रबर्ती ने कहा कि कांग्रेस और भाकपा के विधायकों को तृणमूल में शामिल कराने से सत्तारूढ़ दल की यह मंशा झलकती है कि वह राज्य में धर्म निरपेक्ष ताकतों को कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस ने 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में 44 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन अब तक पार्टी के 18 विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं। रहीम के अलावा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष मौमिता बसु चक्रबर्ती एवं कुछ अवकाश प्राप्त नौकरशाह भी पार्टी में शामिल हुये।
विधायक के तृणमूल में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया है कि रहीम 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को तोड़कर ममता बनर्जी अपनी पार्टी में शामिल करा रही हैं इससे स्पष्ट है कि वह किसी भी तरह से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर करना चाहती हैं। 
Share from here