Junior Doctors

Abhaya Manch का आज ‘द्रोहेर आलो ज्वालो’ कार्यक्रम

कोलकाता

Abhaya Manch – आरजीकर मामले में न्याय की मांग के लिए 80 से अधिक संगठनों ने मिलकर ‘अभया मंच’ का गठन किया है।

Abhaya Manch

उनकी मुख्य मांग आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय है। इसके अलावा 80 संगठनों ने भी राज्य के मेडिकल कॉलेजों के थ्रेट कल्चर के खिलाफ विरोध जताने का संदेश दिया है।

आज इस मंच ने ‘द्रोहेर आलो ज्वालो’ का आह्वान किया है। आज ‘अभया मंच’ का कार्यक्रम कलकत्ता यूनिवर्सिटी के सामने कॉलेज स्ट्रीट में है।

उन्होंने शाम 7 बजे से सुबह 3 बजे तक घर-मोहल्ले में इस कार्यक्रम का आह्वान किया है। इसके बाद 9 नवंबर को रानी रासमणि रोड में सभा है।

Share from here