Abhishek Banerjee – इस बार बीजेपी को करें ‘अनमैप’ – अलीपुरदुआर की सभा में बोले अभिषेक बनर्जी

बंगाल

Abhishek Banerjee – तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आज अलीपुरद्वार में सभा की।

Abhishek Banerjee

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर पश्चिम बंगाल से 6.5 लाख करोड़ रुपये दिल्ली ले जाने का भी आरोप लगाया।

अभिषेक बनर्जी ने अलीपुरद्वार से नोटबंदी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘तब भी सभी को लाइन में खड़ा किया गया था। अब वे SIR के जरिए फिर से वही काम कर रहे हैं।’

अभिषेक ने कहा कि देश भर में करीब 1500 पार्टियां हैं। लेकिन सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है।

उन्होंने कहा कि ‘पड़ोसी राज्यों को देखें। भाजपा एक के बाद एक जीत रही है। लेकिन जब बंगाल की बात आती है, तो वह हार रही है।

इस दौरान Abhishek Banerjee ने भाजपा की तुलना सांप से की। उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपने घर के पीछे सांप छोड़ेंगे, तो वह एक दिन आपको काटेगा।

BJP सांसद और सांप में कोई फ़र्क नहीं है। आप कितना भी दूध पिलाएं, सांप मौका मिलने पर आपको काट ही लेंगे। इस बार किसी और सांप को जगह मत देना।

उन्होने कहा कि इस बार तृणमूल को जिताइये। अगर आपको लगे कि जीतना फ़ायदेमंद नहीं है, तो अगली बार हटा देना।

Abhishek Banerjee ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जादूगर कहा। उन्होंने कहा, ‘एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। अगर आप जादूगर नहीं हैं, तो क्या आप ऐसा कर सकते हैं?

मैंने कल उन भूतों को चलाया था। हजारों लोगों को एसआईआर में अनमैप्ड घोषित किया गया है। यानी उनका 2002 की वोटर लिस्ट से कोई संबंध नहीं है।

उस मुद्दे को उठाते हुए, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है ‘इस बार, भाजपा को अनमैप्ड करें।’

Share from here