Abhishek Banerjee ने 21 जुलाई के मंच से 5 अगस्त को बीजेपी नेताओं के घरों के घेराव का आह्वान किया था। इसके बाद भाजपा ने अभिषेक बनर्जी के व्यक्तव्य का विरोध करते हुए मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ का दरवाजा खटखटाया और केस दर्ज कर जल्द सुनवाई की अर्जी की। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने भाजपा की याचिका को स्वीकार नहीं किया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘प्रभावित नेताओं को आने के लिए कहें।’
