Abhishek Banerjee - Governor CV Anand Bose

Abhishek Banerjee – Governor CV Anand Bose – तृणमूल का सन्देश पहुँचा दिल्ली, अभिषेक बनर्जी ने राज्यपाल को कहा धन्यवाद

बंगाल दिल्ली

Abhishek Banerjee – Governor CV Anand Bose – दिल्ली में प्रदर्शन और करीब पांच दिनों तक कोलकाता में धरने के बाद आखिरकार तृणमूल का संदेश दिल्ली तक पहुंच गया है।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को इसकी सूचना दी।

Abhishek Banerjee – Governor CV Anand Bose

अभिषेक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बंगाल के लोगों के कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे को तुरंत संज्ञान लेने के लिए बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को मेरा हार्दिक आभार।

उन्होंने विशेष रूप से MGNREGA के तहत वंचित पश्चिम बंगाल के 21 लाख से अधिक व्यक्तियों के उचित अधिकारों के लिए त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि अभिषेक समेत तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी।

Share from here