अभिषेक बनर्जी आज से 2 महीने की जनसंपर्क यात्रा (Abhishek Banerjee Jono Sanjog Yatra) की शुरुआत करेंगे। इससे पहले उन्होंने कूचबिहार के मदनमोहन मंदिर में पूजा-अर्चना की। अभिषेक ने कहा कि अगर चुनावों को भ्रष्टाचार और रक्तपात से मुक्त होना है तो सही उम्मीदवारों का चुनाव होना चाहिए।
उनके ‘तृणमूल नबोजोयार’ कार्यक्रम की शुरुआत आज 25 अप्रैल से कूचबिहार से होगी। कई सार्वजनिक बैठकें, सत्र, गुप्त मतदान और रात्रिभोज हैं। कूचबिहार में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। 25 अप्रैल माथाभंगा, शीतलकुची, मेखलीगंज विधानसभा क्षेत्र; 26 अप्रैल को कूचबिहार उत्तर, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र और नटबारी, तुफानगंज विधानसभा में कई कार्यक्रम है।