Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee – तृणमूल अकेले लड़कर जीतती आई है और 2026 में भी अकेली लड़ेगी – अभिषेक बनर्जी

बंगाल

Abhishek Banerjee – तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने राज्य के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Abhishek Banerjee

‘सेवाश्रय’ शिविर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्र अपने वादे नहीं निभाता, लेकिन राज्य अपना वचन निभाता है।

अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि राज्य बजट जनता का बजट है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय बजट में बंगाल को वंचित रखे जाने का मुद्दा फिर उठाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि वोट-उन्मुख बिहार को बढ़ावा दिया गया है, लेकिन बंगाल का राजस्व भंडार खाली है। इस पर अभिषेक ने कहा कि “वोट दोगे तो लड्डू पाओगे और नहीं दोगे तो वंचना पाओगे।”

अभिषेक बनर्जी ने आप और कांग्रेस के गठबंधन न होने और आप की हार के कारण पर कहा कि वो दोनों पार्टी का आंतरिक मामला है।

अभिषेक ने कहा कि भाजपा ने झूठ फैलाया और आप उसका जवाब नहीं दे सकी। आप यह नहीं बता सकी कि केंद्र ने राज्य सरकार को काम नहीं करने दिया।

उन्होंने कहा कि इस हार से सीखना चाहिए और लोगों तक बात पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। अभिषेक बनर्जी ने साफ़ किया 2026 के चुनाव में ममता बनर्जी की ‘एकला चलो’ नीति पर ही आगे बढ़ेंगे।

Share from here