Abhishek Banerjee – तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन में सीधे तौर पर भाजपा पर हमला बोला है।
Abhishek Banerjee
उन्होंने कहा, ”बीजेपी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया था। हम 2011 से कह रहे हैं, हम बंद करने की राजनीति के खिलाफ हैं।
Abhishek Banerjee ने कहा कि मैं बीजेपी के बंगाल नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि आप हर 28 अगस्त को बंद बुलाएं। बंगाल के लोग इसका विरोध करना जानते हैं।
अभिषेक ने कहा कि हम शुद्ध लोहे की तरह हैं। आप उस लोहे को जितना अधिक मारोगे, जितना अधिक पीटोगे, वह लोहा उतना ही मजबूत होता जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे भारत की जनता इस घटना पर न्याय मांग रही है, जो लोग राजनीति कर रहे हैं, जो लोग लाशों की गंदी राजनीति में लगे हैं, उनका असली चेहरा बंगाल की जनता के सामने उजागर हो गया है।
Abhishek Banerjee ने कहा कि जिस भाजपा के राज में हाथरस, उन्नाव, कठुआ, बदलापुर जैसी घटना घटी उस महिला विरोधी भाजपा से बंगाल को राजनीति सीखने की जरूरत नहीं है।
अभिषेक ने सवाल किया कि 14 अगस्त को हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी दी है। 14 दिन बीत गए। इन 14 दिनों में सीबीआई ने क्या किया। उन्होंने पूछा कि क्यों अबतक संदीप घोष को गिरफ्तार क्यों नही किया गया।
अभिषेक ने NCRB के डाटा को साझा करते हुए कहा कि नारी अत्याचार में उत्तर प्रदेश पहले, मध्य प्रदेश दूसरे, राजस्थान तीसरे, महाराष्ट्र चौथे स्थान पर है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो लोग सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं वे क्या अपने इन चार राज्यों में इस्तीफा मांगेंगे।
अभिषेक ने देश में सख्त एंटी रेप कानून बनना चाहिए, मुकदमे की प्रक्रिया को एक से दो महीने के भीतर समाप्त करने के लिए कोई कानून लाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जो नवान्न अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करने वालों ने नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग करे कि अगर उनमें ताकत है तो देश में बलात्कार विरोधी कानून लाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ये कानून लाने की ताकत नहीं है क्योंकि अगर ये कानून आया तो सबसे पहले बीजेपी के लोग जेल जायेंगे।