Abhishek Banerjee on RG Kar Case

Abhishek Banerjee on RG Kar Case – कानून लाकर खूनी, बलात्कारीयों का एनकाउंटर करना होगा उचित – अभिषेक बनर्जी

कोलकाता

Abhishek Banerjee on RG Kar Case – आरजी कर मामले में सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही फांसी की सजा की बात कही है।

Abhishek Banerjee on RG Kar Case

अब तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक बलात्कारी की कोई अलग पहचान नहीं होती, वह एक बलात्कारी होता है।

तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”कानून ने हमारे हाथ बांध दिये हैं। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन देश का कानून ऐसा है कि हम कुछ नहीं कर सकते।”

Abhishek Banerjee on RG Kar Case – अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ऐसी घटनाएं शर्मनाक है इसके लिए कानून लाया जाए कि 7 दिन के अंदर एनकाउंटर करके मारा जाए।

अभिषेक बनर्जी ने कहा जो हुआ वह गलत है। मुख्यमंत्री पहले ही राज्य सरकार की स्थिति बता चुके हैं। 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

अभिषेक ने कहा कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया है वो डॉक्टर, पुलिसकर्मी, इंजीनियर, खिलाड़ी, किसान या मजदूर नही हैं, बलात्कारी खूनी किसी जाति के नहीं होते। वे सिर्फ बलात्कारी खूनी होते हैं।

अभिषेक ने कहा, हर घटना का राजनीतिकरण करने की क्या वजह है? उनके मुताबिक, कई राजनीतिक पार्टियां झंडे लेकर सामने आ गई हैं।

उन्होंने कहा, संशोधन करके अध्यादेश लाना चाहिए। 6 महीने बाद संशोधन के साथ बिल लायें ताकि कम से कम 1 महीने के अंदर व्यवस्था हो जाए।

उन्होंने कहा ईडी के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने का अध्यादेश बनाया जा सकता है तो किसी बलात्कारी या हत्यारे पर सात दिन में मुकदमा चलाने का अध्यादेश क्यों नहीं लाया जा सकता?

Abhishek Banerjee on RG Kar Case – अभिषेक बनर्जी ने कहा झंडा लेकर सड़क और बैठने के बजाय आप अपनी सरकार से बिल लाने को कहें। आपका काम है बिल लाना और टीएमसी और अन्य दल का काम है बिल का समर्थन करना।

Share from here