Accident – बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे 1 मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं।
Accident
हादसा परसनेऊ के पास नेशनल हाईवे पर हुआ जहां पिकअप और ब्रेजा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई।
कार में सवार चार इंटर्न डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।
सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान गरिमा गहलोत, ईशा गुप्ता, घनांशु पूनिया और हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। ये चारों इंटर्न डॉक्टर डीपीसी पोस्टिंग के लिए झुंझुनू जा रहे थे।
हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर जाम लग गया।फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
