Accident – जेसोर रोड़ पर सड़क दुर्घटना, दसवीं की छात्रा की मौत

कोलकाता

Accident – जेस्सोर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में दसवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई।

Accident

मृतक छात्रा का नाम अंतरा बोस (16) है। हादसा जेस्सोर रोड पर रबर फैक्ट्री और मेघदूत बस स्टॉप के बीच हुआ।

अंतरा स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी थी। सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी और काली पूजा के लिए लाइटों से सजे एक गेट के पास से गुजरते समय स्कूटी का नियंत्रण बिगड़ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जब स्कूटी का नियंत्रण बिगड़ा तभी पीछे से आ रही एक निजी बस ने अंतरा को कुचल दिया।

Share from here