breaking news

Accident – देर रात सड़क दुर्घटना, पुलिस कियोस्क से जा टकराई ट्रक

कोलकाता

Accident – देर रात पाटुली मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। माल लदा डंपर पुलिस की कियोस्क से जा टकराया। जिससे कियोस्क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Accident

घटना में पुलिस कर्मी और आसपास के दुकानदार बाल-बाल बच गए। मालूम हो कि बुधवार रात करीब पौने बारह बजे मालवाहक डंपर बाघाजतीन से पाटुली की ओर आ रहा था।

उस समय विपरीत दिशा से एक छोटी कार आ रही थी। अचानक कार ने पाटुली मोड़ से यू-टर्न ले लिया। कार डंपर के ठीक सामने आ गई। छोटी कार को बचाने के प्रयास में डंपर ने नियंत्रण खो दिया और पुलिस की कियोस्क से जा टकराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ। उस समय कियोस्क पर कोई पुलिस कर्मी नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

Share from here