Acharya Pramod Krishnam को कांग्रेस ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है।
Acharya Pramod Krishnam
हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी प्रमोद कृष्णम का रुख पार्टी के रुख से अलग नजर आया था।
कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में पीएम मोदी सहित भाजपा के कई बड़े से मुलाकात की थी और बातचीत थी।
