Adenovirus के खतरे के बीच जारी है बच्चों की मौत का सिलसिला

बंगाल

राज्य भर में एडेनो वायरस (Adenovirus) का संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। इस खतरे के बीच कलकत्ता में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और बीसी रॉय अस्पताल में बच्चों की मौत हो गई है। दो बच्चों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के मदर एंड चाइल्ड हब में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक कोलकाता मेडिकल में भर्ती दोनों बच्चों को निमोनिया था। इनमें मध्यमग्राम का एक 6 माह का बच्चा एडेनोवायरस (Adenovirus) से संक्रमित था। वेंटीलेटर पर रखा गया था। एक अन्य मृतक बच्चा हावड़ा के उदयनारायणपुर का रहने वाला है। बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बीसी रॉय अस्पताल में दो और बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे निमोनिया से पीड़ित थे।

Share from here