पिछले 24 घंटे में कोलकाता के दो अस्तपालों में चार बच्चों की मौत (Adenovirus) हो गई है। बुधवार को बीसी रॉय अस्पताल में 2 बच्चों की मौत हुई। मेडिकल कालेज में भी २ बच्चों की मौत हुई है। चार साल के बच्चे की मौत हो गई। वह गोबरडांगा क्षेत्र का रहने वाला है। ज्ञात हुआ है कि बच्चा कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। बाद में उन्हें सांस की समस्या हो गई। पहले हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे 26 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे को वेंटिलेशन पर रखा गया है। बुधवार तड़के करीब 4.55 बजे बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि मौत निमोनिया के कारण हुई है। वहीँ बारासात के नवापल्ली की एक महिला ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया था। फूलबागान को शिशु अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। बच्चे को सांस लेने में गंभीर समस्या थी। सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हो गई। Adenovirus के खतरे के बिच लगातार हो रही बच्चों की मौत से राज्य के विभिन्न इलाकों में लोग दहशत में है। राज्य सरकार ने Adenovirus के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है और अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे पेडिएट्रिक विभाग को खुला रहने और हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। सांस की तकलीफ और बुखार के साथ बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। कई अस्पतालों में पेडिएट्रिक विभाग पूरी तरह से फुल हैं। बच्चों की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।
