Adhir ranjan chowdhury

Adhir Ranjan Chowdhury ने कहा – अगर बरहमपुर में तृणमूल जीतती है तो छोड़ दूंगा राजनीति

बंगाल

Adhir Ranjan Chowdhury को कांग्रेस ने बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र फिर उम्मीदवार बनाया है। अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस को खुली चुनौती दी है।

Adhir Ranjan Chowdhury

उन्होंने कहा, अगर बहरामपुर में तृणमूल जीतती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। तृणमूल ने अधीर चौधरी को हराने के लिए पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतारा है।निर्मल साहा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

अधीर चौधरी ने कहा क्या बहरामपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल की हार को ममता बनर्जी अपनी हार मानेंगी? उन्होंने ये भी कहा कि अगर तृणमूल बहरमपुर जीतती है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

अधीर चौधरी लगातार पांच बार बहरमपुर से सांसद बने। 1999 से वह इस केंद्र में सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहरामपुर में 45.43 फीसदी वोट मिले थे। तृणमूल कांग्रेस को 39.23 फीसदी वोट मिले थे।

Share from here