यूपी – अब्बाजान के बाद चचा जान , राकेश टिकैत ने ओवेसी को बताया बीजेपी की बी टीम

उत्तर प्रदेश

यूपी की राजनीति में आजकल ‘अब्‍बा जान’ शब्‍द चर्चा में है, लेकिन अब कुछ उसी तर्ज पर किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख को बीजेपी का ‘चचा जान’ कह दिया।

 

टिकैत का कहना है कि बीजेपी और औवेसी में अंदरखाने मिलीभगत है। बागपत में राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख पर यही आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, ‘बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी में आ गए हैं। अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तो उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा। ये लोग एक ही टीम में हैं।’

टिकैत ने यह भी कहा कि ओवैसी यूपी में आ गए हैं तो अब बीजेपी को जिताकर ही जाएंगे। 

Share from here