कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को तापमान 40 से 42 डिग्री के आस-पास पहुँच गया। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है।
रविवार अपराह्न अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रविवार रात से ही उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की शुरुआत हो जाएगी जबकि सोमवार और मंगलवार को कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और अलीपुरद्वार के विस्तृत इलाके में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक गोकुल चंद्र देव नाथ के हवाले से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रविवार रात से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी व सिलीगुड़ी में बारिश होगी। इससे लगातार भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
बताया गया है कि बारिश के बाद ठंडी हवाएं भी चलेंगी जो लोगों को और अधिक राहत पहुंचाने वाली होगी। रविवार को बंगाल की सबसे गर्म जगह आसनसोल थी जहां तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर पर जा पहुंचा था, जबकि राजधानी कोलकाता में तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस पर था।
रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे हैं जिसकी वजह से गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ सकी हैं और लोग उमस से परेशान रहे हैं।
