सनलाइट, कोलकाता। मशहूर फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल भाजपा में शामिल हो गई है। आज नेशनल लाइब्रेरी के प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा की विशेष कार्यकर्ता बैठक के अवसर पर उनके भाजपा में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की गई।
इस दौरान पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, अध्यक्ष दिलीप घोष, नेता मुकुल राय, बाबुल सुप्रियो, राहुल सिन्हा, रूपा गांगुली सहित के अन्य उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अग्निमित्रा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी। उन्हें लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट भी मिल सकता है।
