Agra Cash Recover – उत्तर प्रदेश के आगरा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जूता व्यापारियों के यहां रेड मारी। इस दौरान उनके पास बेहिसाब संपत्ति मिली है।
Agra Cash Recover
सूत्रों का कहना है कि अभी तक 40 करोड़ की नकदी तीनों जूता व्यापारियों के पास मिली है। बाकी कैश को गिना जा रहा है। बैंक के अफसरों और कर्मचारियों को नोट गिनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभी तक 40 करोड़ रुपये की काउंटिंग की जा चुकी है, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। बाकी राशि को गिना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग को टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने का संदेह था। खबर मिली थी कि जूता कारोबारी इनकम टैक्स की चोरी कर रहे हैं।
छापेमारी के दौरान आईटी ने कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। इनकम टैक्स की टीम फाइलों और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस की जांच भी कर रही है।