Air India flight emergency landing – एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की खबर के बाद सोमवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है।
Air India flight emergency landing
फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। सुरक्षा कारणों को देखते हुए एयर इंडिया के विमान को तत्काल प्रभाव से दिल्ली डाइवर्ट किया गया।
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि हम आपसे सहयोग का अनुरोध करते हैं और असत्यापित जानकारी को फैलाने से परहेज करने को कहते हैं। आगे की जानकारी समय-समय पर शेयर की जाएगी।