breaking news

Ajmer Case – अजमेर कांड में 6 दोषियों को उम्रकैद, 100 से ज्यादा लड़कियों को रेप कर किया था ब्लैकमेल

राजस्थान

Ajmer Case – अजमेर के बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में कोर्ट ने छह दोषियों को अजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही इन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Ajmer Case

पॉक्सो स्पेशल कोर्ट संख्या दो ने ये फैसला सुनाया है। उल्लेखनीय है कि साल 1992 में कॉलेज छात्राओं के साथ रेप हुआ था, जिस पर आज कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है। सभी आरोपियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

यह मामला 1992 का है जब कुल इसमें 18 आरोपी थे अब तक नौ को सजा सुनाई जा चुकी है और एक ने आत्महत्या कर ली है और एक फरार है, और एक अन्य मामले में जेल में है।

राजस्थान के अजमेर में 100 से ज्यादा स्कूली और कॉलेज की लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार और ब्लैकमेलिंग शामिल थी।

आरोपियों में नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहेल गनी और सैयद जमीन हुसैन शामिल हैं। POCSO कोर्ट ने इन सभी को दोषी पाया है।

Share from here