भड़काऊ भाषण मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार गौहर चिश्ती पर अजमेर पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अपनी कांफ्रेंस में अजमेर पुलिस ने गौहर के बारे में कई खुलासे किए।
पुलिस ने बताया कि गौहर हैदराबाद में एक जुलाई से छिपा हुआ था। अजमेर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम हैदराबाद गई थी। हैदराबाद पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने भेष बदलकर उसे अरेस्ट किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद में एहसानउल्लाह नाम के व्यक्ति ने गौहर को संरक्षण दिया था, उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौहर फ्लाइट से जयपुर से हैदराबाद गया था।