कोलकाता। महानगर से सटे लेक टाउन थाना इलाके में कुख्यात हाथ कटा दिलीप को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। उसने इलाके के एक प्रमोटर के दफ्तर में घुसकर उसे धमकी दी थी और एक लाख रुपये जबरदस्ती ले गया था। वारदात 19 अगस्त की है।
पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त की रात 7:30 बजे के करीब दिलीप बनर्जी उर्फ हाथ कटा दिलीप धनंजय मुखर्जी नाम के एक प्रमोटर के दफ्तर में घुसा था। उसने प्रमोटर को गालियां दी और जबरदस्ती एक लाख रुपये ले गया। विरोध कर रहे धनंजय को उसने जान से मारने की धमकी दी थी।
देर रात उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस की टीम लगातार दिलीप की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन वह गुप्त ठिकाने पर छुप गया था। अब उसे बुधवार सुबह धर दबोचा गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-448, 325, 354, 384, 385, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
